Sunday, 6 September 2020

अकबर-बरबल क कहन तन सवल | Akbar-Birbal Tale of 3 Weird Questions

akbar aur birbal

बीरबल की समझदारी के किस्से काफ़ी मशहूर थे और वो अकबर के प्रिय भी थे, इसलिए अक्सर लोग उनसे ईर्ष्या करते थे. एक बार राजा अकबर के दरबार के कुछ लोगों ने बीरबल से जलकर उन्हें चुनौती दी और कहा कि अगर बीरबल हमारे 3 सवालों के जवाव दे देंगे, तो हम मान लेंगे कि बीरबल बहुत होशियार हैं.

दरबारियों ने आगे कहा कि लेकिन अगर बीरबल इन सवालों के जवाब नहीं दे पाए, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा.

बीरबल ने यह चुनौती मंज़ूर कर ली और तीनों सवाल पूछने को कहा…

सवाल इस तरह थे-

1. आकाश में कितने तारे हैं आपको बताना होगा?

2. धरती का केंद्र कहां है?

3. दुनिया में कितनी औरतें और कितने आदमी हैं?

इन सवालों को सुनकर बीरबल मन ही मन मुस्कुराए और शांति से जवाब देने लगे…

पहले सवाल के जवाब में बीरबल एक भेड़ को ले आए और दरबारियों से कहा कि इस भेड़ के शरीर पर जितने बाल हैं, ठीक उतने ही आकाश में तारे हैं. आपको यदि विश्‍वास न हो, तो आप गिन सकते हैं। दूसरे सवाल के जवाब में बीरबल ने 2 रेखाएं खींची और उसमें लोहे की छड़ी डाल दी और कहा कि यही धरती का केंद्र है. जिसे यकीन न हो, वह नाप सकता है.

और तीसरे सवाल के जवाब में बीरबल ने कहा कि यह सवाल थोड़ा मुश्किल है, क्योंकी मेरे कुछ दरबारी मित्रों के बारे में कहना मुश्किल है कि वह औरत है या आदमी, अगर उनको मार दिया जाए, तो इसका जवाब दिया जा सकता है.

बीरबल के जवाब सुनकर राजा बेहद ख़ुश हुए और उन्हें चुनौती देनेवाले भी समझ गए कि बीरबल के आगे किसी की खिचड़ी नहीं पकने वाली, क्योंकि उनकी बुद्धिमता का कोई सानी नहीं.

सीख: ऐसी कोई समस्या नहीं, जिसका समाधान न हो और ऐसा कोई सवाल नहीं, जिसका जवाब न हो… बस अपनी सूझबूझ और बुद्धिमता का इस्तेमाल करना ज़रूरी है.


इस तरह की अधिक रोमांचक कहानियों को पढ़ने के लिए आप हमारी मोरल कहानी श्रेणी देख सकते हैं।



from
https://hindiswaraj.com/akbar-birbal-tale-of-3-questions-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=akbar-birbal-tale-of-3-questions-in-hindi


source https://hindiswaraj.weebly.com/blog/-akbar-birbal-tale-of-3-weird-questions

No comments:

Post a Comment

Vergecast: Two more iPhones, Apple’s ‘One More Thing’ event

Photo by Vjeran Pavic / The Verge We started this week with some reviews of the alternatively-sized iPhone 12s — the mini and the Pro Max...